
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर
14 Naxalites killed in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और सुकमा जिलों में हुई मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें बीजापुर जिले से 2 और सुकमा जिले से 12 माओवादी शामिल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के अनुसार, बीजापुर और सुकमा के दक्षिणी इलाकों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीमें सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना की गईं।
14 नक्सलियों के शव बरामद
बीजापुर जिले में सुबह करीब 5 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। वहीं सुकमा जिले में सुबह लगभग 8 बजे से फायरिंग की स्थिति बनी रही। सर्च ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों से 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
हथियार जब्त
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार इनमें AK-47, INSAS और SLR राइफलें जब्त किया गया हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है, ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।
