
छत्तीसगढ़
Trending
Chhattisgarh Budget 2025 : मोहले के खाद बीज के प्रश्न पर अजय चंद्राकर ने अपनी सरकार को घेरा
रायपुर। आज पहला प्रश्नकाल की शुरुआत पुन्नूलाल मोहले के कृषि मंत्री रामविचार नेताम से किया। पूछा कि रासायनिक खाद और बीजों के भंडारण के नियम क्या है। जवाब में राम विचार नेताम ने कहा कि सिंगल लॉक और डबल लॉक के जरिए वितरण होता है। सिंगल लॉक में सहकारी समिति और डबल लॉक प्राइवेट फर्म से लेकर मांग के अनुरूप वितरण करते हैं। इसी बीच भाजपा विधायक ने मंत्री को घेरते हुए पूछा कि सिंगल लॉक यानी सहकारी समिति से ज्यादा डबल लॉक प्राइवेट फर्म से खरीदी होती। क्या मंत्री जी कोई नीति बनाएंगे। मंत्री ने कहा, इसकी जांच कराएंगे, नीति बनाएंगे।
