
जतिन नचरानी
रायपुर। शुक्रवार को लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के विकास, समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और कारोबार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी देना था, जिससे उनका व्यवसाय विस्तार पा सके और भुगतान में होने वाली देरी को रोका जा सके। इस दौरान सरकारी खरीद में एमएसएमई की भागीदारी बढ़ाने, वित्तीय सहयोग के उपाय और कारोबारी वातावरण को सरल बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने एमएसएमई के सचिव एस.सी.एल. दास को ज्ञापन सौंपकर एमएसएमई फेसीलीटेशन काउंसिल की तर्ज पर एमएसएमई ट्रेड फेसीलीटेशन काउंसिल के गठन की मांग रखी। साथ ही अंतर्राज्यीय माल परिवहन के दौरान अनावश्यक रोक और बिना आदेश दंड वसूली पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम सुझाए। ज्ञापन में एक सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही यह मांग की गयी कि किसी अधिकारी को संदेह होने पर डीलर के क्रेडिट लेजर पर रोक लगाई जाए। डीलर को अंडर प्रोटेस्ट भुगतान की अनुमति दी जाए। अंतिम आदेश आने तक डीलर का पक्ष सुना जाए और न्यायिक प्रक्रिया के अनुरूप कार्रवाई हो। प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि ये कदम अनावश्यक दंडात्मक वसूली पर रोक लगाएंगे, व्यापारियों का विश्वास बढ़ाएंगे और व्यवस्था में पारदशिर्ता सुनिश्चित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उनका सशक्त होना रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति के लिए अनिवार्य है। उन्होंने सरकार से सख्त नियम बनाने और उनका पालन सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि एमएसएमई को भुगतान में देरी से बचाया जा सके। चेंबर प्रतिनिधियों ने सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में खरीद प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया, ताकि छोटे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चेंबर सरकार के साथ मिलकर एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा। कायर्शाला में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, सलाहकार त्रिलोकचंद बरड़िया, वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी, कायर्कारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, दिलीप इसरानी, जितेंद्र शादीजा, सोनिया साहू, महेंद्र बागरोड़िया, महिला चेंबर अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल, संरक्षक मीनाक्षी टुटेजा, फुलबासन बाई यादव, कायर्कारी अध्यक्ष मधुबाला सिंह, वरिष्ठ सलाहकार आभा मिश्रा, वित्तीय सलाहकार सोमा घोष, हेमल बेन शाह, मंत्री शीलम झुनझुनवाला और प्रेरणा भट्ट सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
