
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एवं गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा परोपकार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, और परोपकार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नवा रायपुर के सेक्टर 24 में दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर, चेंबर पदाधिकरिगण और कार्यक्रम की चेयरपर्सन सुश्री शानवी मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति में, सभी ने न केवल पेड़ लगाए बल्कि उन्हें बड़ा और सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना है। चेंबर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी ने कहा कि आज, हम सब मिलकर न केवल पेड़ लगा रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहरा रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने ‘स्वच्छ भारत’ और ‘फिट इंडिया’ जैसे अभियानों के माध्यम से देश को नई दिशा दी है। आज का यह आयोजन उनकी दूरदर्शिता और पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण को समर्पित है।
पेड़ लगाना केवल एक पौधा रोपना नहीं है, बल्कि यह भविष्य के लिए एक निवेश है। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण देने का संकल्प है। मैं गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया और परोपकार फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस नेक पहल के लिए हमारे साथ हाथ मिलाया।
आइए, हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करें और अपने शहर, अपने राज्य और अपने देश को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। जय हिंद! इस शानदार आयोजन में चेंबर के कई पदाधिकारी और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने अपने हाथों से पौधे रोपकर ‘स्वस्थ पर्यावरण’ मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के संयोजक चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, दिलीप इसरानी एवं चेंबर सदस्य प्रसून दीक्षित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, चेंबर सलाहकार सरल मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, उपाध्यक्ष संतोष जैन, राज कुमार तारवानी, कन्हैया महतो, विनय कुमार साहू, प्रकाश लालवानी, सोनिया साहू, हरिराम तलरेजा, महेंद्र बागरोड़िया, दिलीप इसरानी, मंत्री प्रशांत गुप्ता, आलोक शर्मा, राजेंद्र पारख, पंकज छिजवानी, सतीश बागडी, परोपकार फाउंडेशन चेयरपर्सन शानवी मित्तल, नितिन अग्रवाल, चेंबर सदस्य प्रसून दीक्षित, आनंद साहू, धर्मदास दासनि, सुप्तान्शु बाजपेई, मनोज तिवारी, शास्वत महतो सहित बड़ी संख्या में व्यापारिगण उपस्थित रहे।
(अजय भसीन)
प्रदेश महामंत्री
मो. 9630163987


