
छत्तीसगढ़ महतारी आरती के स्वर से गुंजायमान हुआ जिलाधीश कार्यालय
रायपुर। जय जय छत्तीसगढ़ महतारी, सबले सुग्घर, सबले पियारी साहित्यकार उर्मिला देवी उर्मि द्वारा रचित छत्तीसगढ़ महतारी की यह आरती जब रेडिएंट वे स्कूल के विद्यार्थियों की संगीत-मय प्रस्तुति में गूंजी, तो जिलाधीश कार्यालय परिसर, रायपुर पूरी तरह भक्ति और संस्कृति की छटा से भर उठा। दीपों की झिलमिलाहट और मधुर स्वरों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने और छत्तीसगढ़ी राजभाषा सप्ताह के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि संगम, छत्तीसगढ़ द्वारा इस विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत के सामूहिक वंदन से हुई। इसके बाद जब विद्यार्थियों ने स्वरबद्ध होकर जय जय छत्तीसगढ़ महतारी का भावपूर्ण गायन किया, तो दर्शकों ने उत्साहपूर्वक कहा आज एक नया इतिहास लिख दिया गया।
समारोह में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री महेश शर्मा, साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, डॉ. उदयभान चौहान, शालू सूर्या, रैना साहू, आदित्य बर्मन, डॉ. ईश्वर दान आशिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने आरती गायन का हिस्सा बनने पर गर्व व्यक्त किया और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकार करते हुए प्रदेश की समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।

