
तीरंदाजी में छत्तीसगढ़ को मिले दो गोल्ड सहित 4 पदक
रायपुर। तेलंगाना में आयोजित 32 सीनियर एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो गोल्ड, एक ब्रांच व एक सिल्वर मेडल प्राप्त हुए हैं। छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात यह है कि चांदनी साहू और विकास कुमार यह दोनों जूनियर सब जूनियर के खिलाड़ी हैं और सीनियर वर्ग में खेलते हुए मेडल प्राप्त किए। टीम का रायपुर आने पर शानदार स्वागत किया जाएगा।
भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका व छ.ग. प्रदेश आरचरी एसोसिएशन के सचिव आयुष मुरारक
ने बताया कि तीरंदाजी का यह प्रतियोगिता 10 से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। आज इंडियन वर्ग की प्रतियोगिता में पहला मेडल 30 मीटर में विकास कुमार को गोल्ड मेडल मिला, दूसरा मेडल 50 मीटर में चांदनी साहू को सिल्वर मेडल मिला, तीसरा मेडल बालिका टीम में झारखंड को हराते हुए गोल्ड मेडल मिला और चौथा पदक ओलंपिक ग्राउंड में विकास कुमार को ब्रांच मेडल प्राप्त हुआ।
