छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र : सदन में गूंजा रामा बिल्डकॉन को अमलीडीह में सरकारी जमीन देने का मामला

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के 7वें दिन आज प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष के विधायक धरमलाल कौशिक ने रामा बिल्डकॉन के द्वारा अमलीडीह में उपलब्ध शासकीय भूमि की पर अवैध कब्जे का मामला उठाया।
प्रश्न के जवाब में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में विधायक मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण द्वारा  लीलाधर चंद्राकर, अध्यक्ष, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति, अमलीडीह, जिला रायपुर के पत्र दिनांक 12.09.2024 की प्रति संलग्न कर मुख्यमंत्री को दिनांक 13.09.2024 को तथा 17.09.2024 को संभागीय आयुक्त, रायपुर संभाग को प्रेषित कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रामा बिल्डकॉन -भागीदार राजेश अग्रवाल तहसील व जिला रायपुर को आबंटित शासकीय भूमि खसरा नंबर 233/1 व 233/5 रकबा 3.203 हेक्टेयर भूमि के आबंटन को तत्काल निरस्त करने की शिकायत करते हुए नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह को आबंटित करने का निवेदन किया है। उक्त के अलावा  दीपक कुमार चंद्राकर एवं अन्य निवासी चंद्राकर रेसीडेंस अमलीडीह रायपुर द्वारा खसरा नं. 252 रकबा 0.324 पर अतिक्रमण के संबंध में शिकायत प्राप्त है।
राजस्व मंत्री वर्मा ने बताया कि सुनवाई की अधिकारिता संभागीय आयुक्त को होने के कारण शिकायतकर्ता मोतीलाल साहू, विधायक, रायपुर ग्रामीण से प्राप्त शिकायत की जांच संभागीय आयुक्त, रायपुर संभाग से कराई गई। जांच प्रतिवेदन दिनांक 11.12.2024 अनुसार रामा बिल्डकॉन भागीदार राजेश अग्रवाल तहसील व जिला रायपुर को आबंटित शासकीय भूमि खसरा नंबर 233/1 व 233/5 कुल रकबा 3.203 हे0 भूमि को निरस्त करने की अनुशंसा/निष्कर्ष के तारतम्य में विभागीय आदेश दिनांक 17.12.2024 द्वारा आवेदक संस्था को दिनांक 28.06.2024 को आबंटित शासकीय भूमि को निरस्त किया गया है। शिकायतकर्ता दीपक कुमार चंद्राकर से प्राप्त पत्र को कलेक्टर, जिला रायपुर को दिनांक 20.11.2024 को मूलत: नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
रंगों में डूबा बॉलीवुड: सितारों की होली 2025 की धूम इस बढ़ती गर्मी में बच्चों के लिए एनर्जी ड्रिंक ये साउथ थ्रिलर्स मूवी कर देंगी हैरान Vivo Y29s 5G: दमदार फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन