छत्तीसगढ़
Trending

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results : छत्तीसगढ़ के सभी निकायों में डाक मत पत्र की गिनती जारी, रुझानों में रायपुर और जगदलपुर में भाजपा आगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम आज दाेपहर तक आ जाएंगे। प्रदेश के सभी 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतगणना की शुरुआत सेजबहार स्थित मतगणना स्थल पर हो चुकी है।  पोस्टल बैलेट की गणना से हुई शुरुआत। पहले महापौर और फिर पार्षद के लिए होगी पोस्टल बैलेट की गिनती। महापौर एवं पार्षद दोनों ही पदों के लिए क्रमशः 1136-1136 मतपत्रों की गिनती जारी बैलेट मत पत्र की गिनती शुरू की गई है।  मतगणना के लिए कुल 114 टीम लगाई गई है। इसमें 104 मतगणना टेबल हैं. रायपुर में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं।
शुरुआती रुझान में रायपुर और जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। जिसमें जगदलपुर में कुल 154 डाकमत पत्र है इसमें 56 में बीजेपी लीड कर रही है। इसके अलावा बिलासपुर और राजनांदगांव में भी बीजेपी आगे चल रही है। यहां राजनांदगांव नगर निगम में मधुसूदन यादव 35 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं कोरबा नगर निगम में भी भाजपा आगे चल रही है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110