
छत्तीसगढ़
Trending
Chhattisgarh Nikay Chunav : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, रायपुर समेत 10 निकायों में शाम 5 बजे तक हाेगा वोटिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह 8 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरु हाे गए है। रायपुर रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान जारी है।जनता नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी। मतदान शाम 5 बजे तक होगा। इसे लेकर मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पोलिंग बूथ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

70 वार्डों में 1 हजार 95 मतदान केन्द्र बनाए गए
रायपुर नगर निगम में के कुल 70 वार्डों में 1 हजार 95 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है। जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं। रायपुर नगर निगम में मतदान को सुचारू रुप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किये गये हैं।
136 सेक्टर ऑफिसर तैनात
जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 और तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं।रायपुर नगर निगम में वोटिंग के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं।
136 सेक्टर ऑफिसर तैनात
जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 और तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं।रायपुर नगर निगम में वोटिंग के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं।