
छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने निर्वाचन आयोग परिसर में किया ध्वजारोहण
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने और अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प दिलाया।अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की ताकत और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की याद दिलाता है। उन्होंने सभी से संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व को समझने और उसका पालन करने की अपील की।इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
