
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की आधिकारिक वेसबाइट पर हुई रिलीज
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। सीजीपीएससी की ओर से यह आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट /www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। साथ ही अगर, किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए चुनौती दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। साथ ही निर्धारित प्रारूप में उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन प्रोसेस को पूरा करना होगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि, विज्ञापन संख्या 03/2024 के तहत राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2024 के प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन एवं द्धितीन प्रश्न पत्र योग्यता परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी किए जा चुके हैं और आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। ऐसे में, जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों या फिर उत्तरविकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति है तो वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। चुनौती दर्ज कराने की लास्ट डेट 21 फरवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
1-छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट -https://www.psc.cg.gov.in/ पर जाना होगा।
2-अब,होम पेज पर सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3-अब आपके सामने आंसर-की उपलब्ध हो जाएगी। इसे डाउनलोड करें।
4- साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा आंसर-की डाउनलोड करने के बाद आपत्तियां दर्ज कराने के बाद आयोग की ओर से इसकी समीक्षा की जाएगी। एक्सपर्ट पैनल की ओर से रिव्यू होने के बाद फिर फाइनल आंसर-की और नतीजों का एलान किया जाएगा। रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल उत्तरकुंजी भी जारी की जा सकती है। परिणाम और उत्तरकुंजी दोनों ही पोर्टल पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद नतीजों की जांच करनी होगी। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रखना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।