
रायपुर । त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव-2025 के तहत राज्य के 50 विकासखंडों में आज रविवार काे तीसरे और अंतिम चरण मतदान में सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों में मतदाता पूरे उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। वहीं चुनाव आयाेग ने सुबह 11 बजे का आंकड़ जारी किया है जिसमें पुरुष -32.39%, महिला -33.73% , अन्य -00.00% जिसमें औसत -33.05% मतदान हुई है।
