छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ काे जल्द मिलेगी लाइट मेट्रो की सुविधा, रायपुर निगम और रूस सरकार के बीच एमओयू

रायपुर । रायपुर के महापाैर एजाज ढेबर रूस के मॉस्को दौरे पर हैं। जहां उन्होंने लाइट मेट्रो की सुविधा को उपलब्ध कराए जाने को लेकर वहां की कंपनी से एमओयू किया है। लाइट मेट्रो की सुविधा से राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। सम्मेलन में 15 देशों के लोग उपस्थित थे, जिनके साथ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। जिन 100 शहरों का चयन किया गया है उसमें भारत से रायपुर का नाम भी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : बांग्लादेश नहीं अब इस देश में होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप,ICC ने नए वेन्‍यू का एलान किया

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जल्द ही रूस के एक्सपर्ट राजधानी रायपुर पहुंचेगे। ज्वाइंट वेंचर में यह काम किया जाएगा। ढेबर ने बताया कि पहले टीम रायपुर आएगी और शहर का निरीक्षण करेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन को लेकर सुझाव देगी। जिसमें 30 साल की अवधि के लिए 1068 यात्रियों की क्षमता वाली आधुनिक बैटरी से चलने वाली ट्रेनों की योजना बनाई गई है। वर्ष 2021, 2022 और 2023 में लगातार प्रयास के बाद अब जाकर यह एमओयू हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा बेच रही हैं अपना घर, फैंस ने पूछा इतनी जल्दी क्यों बेच रही हो?

महापाैर एजाज ढेबर ने आगे बताया कि रायपुर के स्काई-वॉक को भी रशिया की टीम देखेगी। अगर उसमें लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है ताे इस पर भी विचार किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि चार बिन्दुओं काे लेकर मॉस्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और मॉस्को के मेयर ने MOU में हस्ताक्षर किया है। यह रायपुर शहर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

ये खबर भी पढ़ें : स्टील कारोबारी के पुत्र का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इन 4 पॉइंट पर हुआ MOU

रायपुर से भिलाई-दुर्ग तक लाइट मेट्रो।

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और मैनेजमेंट।

ट्रैफिक मैनेजमेंट।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पब्लिक ट्रासपोर्ट मैनेजर।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भारत बंद का क्या रहा असर, जानने के लिए पढ़ें खबर 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button