खराब मौसम के कारण रातभर फंसे रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा देहरादून
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) । आखिरकार रातभर की जद्दोजहद के बाद देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को आज सुबह रेस्क्यू किया जा सका। बताया गया है कि उन्होंने रालम गांव में आग ताप कर रात काटी। आधी रात बाद रेस्क्यू टीम उनके पास पहुंच सकी। जिला प्रशासन अब उन्हें हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजने की व्यवस्था कर रहा है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि सुबह 6ः30 बजे उन्हें हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी तहसील मुख्यालय लाया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं। अब उन्हें दूसरे हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजने की व्यवस्था की जा रही है। बताया गया है कि मुख्य चुनाव राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम होने के कारण बुधवार को रालम गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। हेलीकॉप्टर में उनके साथ उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भीथे। उनका हेलीकॉप्टर मिलम की ओर जा रहा था।