स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रारम्भ: विधायक अनुज शर्मा ने दिलवाई सामूहिक स्वच्छता शपथ
रायपुर । केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के क्षेत्र में सभी जोनों के वार्डों में स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रारम्भ हो गया है. इसके तहत महात्मा गाँधी जयन्ती दिनांक 2 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत दिवस तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर विविध सकारात्मक गतिविधियां की जाएंगी।
आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार विभिन्न जोन के वार्डों में तालाबों, उद्यानों, बाजारों की सफाई अभियान पूर्वक सफाई मित्रों की सहायता से की गयी.विभिन्न जोन में गंदे स्थानों को चिन्हित कर उनकी सफाई कचरा तत्काल उठवाकर की गयी एवं जन – जन को स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया गया. होटलों में जाकर उनके स्टॉफ को एवं बाजारों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर आमजनों को सामूहिक स्वच्छता शपथ जोन कमिश्नरों ने दिलवाई.धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने निगम जोन 9 के तहत प्रोफेसर कॉलोनी जोरा क्षेत्र के रहवासियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आमजनों को सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलवाई।
इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय में जोन 9 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय के स्टाफ द्वारा सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गयी. निगम जोन 8 के तहत टाटीबंध के होटल सरोवर पोर्टिंको एवं गगन रीजेंसी के स्टाफ सहित जोन 8 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गयी. जोन 10 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा होटल मिनर्वा के स्टाफ के साथ मिलकर सामूहिक स्वच्छता शपथ ली. जोन 8 के तहत हीरापुर बाजार में आमजनों को सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलवाई गयी. जोन 8 स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड नम्बर 2 के तहत कबीर नगर में गंदे स्थान की सफाई कचरा तत्काल उठवाकर सफाई मित्रों की सहायता से करवाई एवं नागरिकों को स्वच्छ वार्ड का सकारात्मक सन्देश दिया।
जोन 4 स्वास्थ्य विभाग द्वारा शास्त्री बाजार में गंदे स्थान की सफाई करवाकर कचरा तत्काल उठवाया एवं स्वच्छता कायम की. कटोरा तालाब में जोन 4 की टीम द्वारा नेताजी होटल प्रबंधक को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की कड़ी हिदायत जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत दी. जोन 1 की टीम द्वारा दीक्षा नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर सफाई करवाई एवं नागरिकों को स्वच्छ बस्ती का सकारात्मक सन्देश दिया.जोन 5 की टीम द्वारा पहाड़ी तालाब की अभियान पूर्वक सफाई करवाई गयी. लाखेनगर में गंदे स्थान की सफाई कचरा तत्काल उठवाकर करवाई. जोन 5 की टीम द्वारा राजकुमार कॉलेज की बाउंड्रीवाल से लगकर प्रस्तावित वेंडिंग जोन क्षेत्र की अभियान पूर्वक सफाई करवाई।
जोन 7 द्वारा वार्ड 24.में महंत तालाब कोटा की अभियान चलाकर सफाई करवाई एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ सरोवर का सकारात्मक सन्देश सफाई मित्रों की सहायता से दिया.स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स को अपनी दुकान की सफाई, खाने – पीने की सामग्री में शुद्धता, शुद्ध पेयजल अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाने के साथ गीले और सूखे कचरे हेतु अलग – अलग पर्याप्त डस्टबिन रखने सहित ग्राहकों को नियत डस्टबिन में ही कचरा डालने जागरूक बनाने अभियान नगर निगम रायपुर द्वारा प्रारम्भ किया गया है. इसमें फ़ूड ब्लागर विभिन्न स्ट्रीट फ़ूड चौपाटी एवं दुकानों को देखेंगे एवं इसके बाद पब्लिक फीडबेक के आधार पर उनको स्टार रेंकिंग दी जाएगी. यह स्वच्छता जागरूकता अभियान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत सोशल मीडिया के माध्यम से चलाया जा रहा है।