
फाफाडीह मार्ग के किनारे गंदगी साफ करवाकर स्वच्छता कायम की
फाफाडीह मार्ग के किनारे गंदगी साफ करवाकर स्वच्छता कायम की
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत लगातार स्वच्छता अभियान प्रतिदिन प्रगति पर है. आज नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया के नेतृत्व में जोन 2 कार्यालय के समीप राजधानी शहर के मुख्य मार्ग फाफाडीह के किनारे डाली गयी वेस्टेज पाईप सहित गंदगी को सफाई मित्रों के विशेष गैंग की सहायता से उठवाकर स्वच्छता कायम की और प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया. जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वहाँ आसपास के दुकानदारों और लोगों के मध्य सड़क पर गंदगी नहीं फेंकने और सफाई व्यवस्था बनाये रखने में सहभागी बनने का आव्हान जनस्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर किया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
