
CM डॉ. मोहन ने खाचरोद को दी बड़ी सौगात: 75 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, जिला अध्यक्ष के बेटे के शादी में हुए शामिल
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन के खाचरोद में 75 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने गृह जिले के खाचरोद और नागदा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौर में सबसे पहले नागदा भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे के शादी समारोह में सम्मिलित हुए। इसके बाद में खाचरोद पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने 75 करोड़ के विकास कार्य में सांदीपनि विद्यालय एवं कृषि उपज मंडी प्रांगण का लोकार्पण किया।
वहीं क्षेत्र के विकास के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट की घोषणा की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आगे बढ़ाने के लिए हम वर्ष 2026 किसानों के विकास मे समर्पित करेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान, क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद उमेश नाथ गिरी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

