गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 08 नवंबर को गाजियाबाद आएंगे। मुख्यमंत्री यहां सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी महानगर के प्रवक्ता प्रदीप चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम को 04 बजे पहुंचेंगे और पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही वह उपचुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे, इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी गई है।