
रायपुर। राज्य शासन ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही प्रशासकों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है। इसके प्रथम चरण में 10 नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है और अधिसूचना में इसका प्रकाशन भी कर दिया है। इन नगर निगमों में निर्वाचन का कार्यकाल खत्म होते ही प्रशासक जिम्मेदारी संभाल लेंगे। वैसे सरकार ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को नगर निगमों के प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी है, जो संबंधित तिथियों में कामकाज संभाल लेंगे। देखें इस संबंध में जारी अधिसूचना :
