
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजस्व वसूली तेज करने के निर्देश, वार्डों और व्यवसायिक परिसरों में शिविर लगेंगे
-आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजस्व वसूली निगम हित में अधिकाधिक बढाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा, वार्डो अपार्टमेंट, व्यवसायिक परिसरों में राजस्व वसूली शिविर लगाने के निर्देश दिये l
– शहर में सफाई दिखनी चाहिए, गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाने के दिये निर्देश, विधानसभा मार्ग मोवा में गंदगी फैलाते दिखने पर ठेला तत्काल जप्त किया गया l

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के मोवा मुख्य मार्ग एवं आनंदम सिटी के समीप विभिन्न मार्गों में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 की तैयारियों का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, जोन 9 कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, राजस्व अधिकारी श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री रघुमणी प्रधान, जोन कार्यपालन अभियंता श्री पदमाकर श्रीवास, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री योगेश कडु, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री विजय शर्मा एवं अन्य संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में लिया। आयुक्त ने सफाई कार्य एवं स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान विधानसभा मार्ग मोवा में एक ठेले वाले को गंदगी फैलाते देखा। आयुक्त के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य विभाग ने स्थल पर तत्काल संबंधित ठेले को कडाई के साथ जप्त करने की कार्यवाही की । आगे भी कचरा गंदगी फैलाने वालो पर व्यवस्था सुधारने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
आयुक्त ने निर्देशित किया कि राजधानी शहर के अनुरूप रायपुर में सफाई दिखनी चाहिए। सफाई में कोई हीला हवाला एवं लापरवाही सहन नहीं की जायेगी एवं जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त ने निर्देशित किया कि कचरा गंदगी फैलाने वालो पर जुर्माना किया जाये। भवन निर्माण सामग्रियों को सडक से जप्त कर भवन स्वामियों पर सडक बाधा शुल्क लगाया जाये। सफाई को लेकर लगातार मॉनिटरिंग सहित जनप्रतिनिधि पार्षदों के नेतृत्व में आमजनों के मध्य जनजागरण किया जाये एवं अधिक से अधिक नागरिको से शहर हित में स्वच्छता फीडबैक करवाया जाये।
आयुक्त ने अधिकारियों की जोन कार्यालय में बैठक ली एवं निगम हित में अधिकाधिक राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। आयुक्त ने सभी बकायादारों को शत प्रतिशत संख्या में डिमांड बिल नोटिस देकर सभी बकाया दारों से बकाया राजस्व की वसूली नियमानुसार सख्ती से करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने अधिकाधिक राजस्व वसूलने सभी वार्डो में सभी आवासीय परिसरो, अपार्टमेंट व्यवसायिक परिसरों, मॉल, बाजारों में राजस्व वसूली शिविर लगाकर अधिकाधिक राजस्व वसूली प्रतिदिन अभियान चलाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।