
वेब-डेस्क :- रायपुर आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देशनुसार नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरन कुमार तांडी एवं जोन स्वच्छता निरीक्षक की उपस्थिति में तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राईव की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर ने नोटिस देते हुए अर्थदण्ड की कार्यवाही की
नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राईव में एसटीपी प्रबंधक संचालन एवं संधारण गो ग्रीन साल्युशन, पीव्हीटीएलटीडी सम्राट नगर नागपुर तेलीबांधा तालाब रायपुर पर सफाई व्यवस्था लचर मिलने एवं निरीक्षण में संबंधित एसटीपी संचालन एवं संधारण गो ग्रीन साल्युशन पीव्हीटीएलटीडी सम्राट नगर नागपुर द्वारा उचित तरीके से एसटीपी का संचालन करना नहीं पाये जाने और एसटीपी बंद पाये जाने और अपरिष्कृत जल ड्रेनेज वाटर सीधा तालाब में जाता पाये जाने और तालाब में जलकुंभी जलीय खरपतवार और कमल बहुत बडे क्षेत्र में फैल जाने, जलशोधन उचित तरीके से नहीं होने के कारण मछलियां मरने और तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में संचालित दुकानो में चाय के डिस्पोजल पानी प्लास्टिक बोतल तालाब में पाये गये और मरीन ड्राइव के अंदर जगह जगह कचरे के ढेर व कबाड़ सामग्री रखी मिली। जनशिकायते सही पाकर नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने संबंधित एसटीपी प्रबंधक आलोक महावर पर उन्हे नोटिस देते हुए 1 लाख रू. का अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की है। 
यह भी पढ़ें… स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान : सरगुजा जिले में 2,612 गर्भवती महिलाओं की जांच – Pratidin Rajdhani
कमिश्नर ने एजेंसी पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी नोटिस जारी की
इसी प्रकार आज जोन 3 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में नगर पालिक निगम रायपुर से नागरिको के लिए मनोरंजक गतिविधियों, परीक्षेत्र को विकसित संचालन एवं संधारण हेतु अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ईसीएचटी इंटीग्रेटेड रिक्रिएशन फेसिलिटी प्रा. लि. अहमदाबाद गुजरात द्वारा विगत 1 माह से अनुबंध के विपरीत कार्य किये जाने और अनुबंध की नियम शर्ते केअंतर्गत गतिविधियों की सूची में से पृष्ठ कमांक 31 में सॉलिड वेस्ट को मरीन ड्राइव के अंदर एवं बाहर फैलाये नहीं जाने, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी मे से पृष्ठ क्रमांक 34 में एजेंसी द्वारा 5 सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जाने के निर्देश का पालन नहीं किये जाने, निषेध गतिविधियों की सूची में पृष्ठ कमांक 40 में मरीन ड्राइव एवं भूजल को प्रदूषित करने वाली गतिविधि नहीं किये जाने के निर्देश का पालन नहीं करने और अनुबंध के विपरीत कार्य किये जाने पर तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव की खूबसूरती प्रभावित होने और पूरे परिक्षेत्र में गंदगी वातावरण एवं जल दूषित होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका होने की जनशिकायते सही मिलने पर संबंधित एजेंसी मेसर्स ईसीएचटी इंटीग्रेटेड रिकिएशन फेसिलिटी प्रा. लि. अहमदाबाद गुजरात पर ढाई लाख रू. का अर्थदण्ड लगाते हुए अर्थदण्ड की राठि को 2 दिन में नगर निगम जोन 3 कार्यालय में जमा करवाने और पुनरावृत्ति होने पर अनुबंध की शर्तों के अनुसार एजेंसी पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी नोटिस जारी कर जोन 3 जोन कमिश्नर द्वारा दी गई है।

