छत्तीसगढ़

आयुक्त मिश्रा ने अधिकारियों सहित चौक- चौराहों का पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश

रायपुर: रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज रात्रि रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम रायपुर, जिला पुलिस प्रशासन, छग विद्युत पावर कंपनी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न आधा दर्जन से अधिक यातायात समस्या से ग्रस्त रहने वाले प्रमुख चौक – चौराहों की यातायात व्यवस्था का पैदल भ्रमण कर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं स्थल समीक्षा सहित अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रमुख चौराहों की यातायात व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करने की कार्यवाही जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से सड़क यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि राजधानी शहर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में राजधानी शहर में रायपुर जिला प्रशासन के मार्गनिर्देशन में जिला पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, नगर निगम रायपुर, लोक निर्माण विभाग, छग विद्युत पावर कंपनी के अधिकारियों द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैँ, ताकि नागरिकों को राजधानी में मुख्य मार्गो, चौक – चौराहों में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात उपलब्ध करवाया जा सके. नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर के मुख्य चौक – चौराहों की यातायात प्रबंधन व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण अधिकारियों सहित मोतीबाग चौक, शास्त्री चौक के समीप बंजारी वाले बाबा मजार चौक , शंकर नगर चौक, मेक इन इंडिया चौक तेलीबाँधा, व्हीआईपी मार्ग श्रीराम मन्दिर चौक, पचपेड़ीनाका चौक, संतोषी नगर चौक, भाठागांव चौक, रायपुरा चौक में पैदल भ्रमण करते हुए किया एवं आमजनों को होने वाली यातायात समस्या से रुबरु हुए. आयुक्त ने विभिन्न प्रमुख चौराहों में वहाँ की यातायात समस्या शीघ्र दूर करने कब्जे हटाकर रोटेररी का स्थायी निर्माण करने, ट्रेफिक सिग्नल दुरुस्त करने, रोड डिवाइडर में व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सुधार एवं मरम्मत करने, सड़क सीमा क्षेत्र में आ रहे विद्युत पोलों को मार्ग यातायात सुगम बनाने शीघ्र शिफ्ट करने के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैँ.
आयुक्त के पैदल भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से निगम अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन कमिश्नर विमल शर्मा, ए. के. हालदार, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, ईई अतुल चोपड़ा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जूनियर,सहायक अभियंता आशुतोष सिंह, उप अभियंता नीतीश झा, जिला पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, राज्य लोक निर्माण विभाग, छग पावर विद्युत कम्पनी के सम्बंधित वरिष्ठ क्षेत्राधिकारीगणों की उपस्थिति रही.

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
शाहरुख खान की आवाज वाली फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की भारतीय प्रधानमंत्री किस तरह की कारों का उपयोग करते हैं। आइए एक नजर डालें महिलाओं को 40 के बाद अधिक प्रोटीन की आवश्यकता होती है।कुछ बेहतरीन स्रोत सुषमा के स्नेहिल सृजन – रानी अहिल्याबाई