
आयुक्त विश्वदीप ने सरोना में कचरे के रेमीडिएशन कार्य की प्रगति को देखा एवं शत प्रतिशत कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने के ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये
आयुक्त ने चंदनीडीह एसटीपी के कार्य को देखकर संतोष व्यक्त किया

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु, सरोना रेमीडेएशन कार्य के ठेकेदार एजेंसी हील ब्रो मेटेलिक प्रा.लि. के प्रतिनिधि की उपस्थिति में राजधानी के सरोना में कचरे के रेमीडिएशन कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
आयुक्त ने कार्य की धीमी गति को लेकर स्थल पर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मशीनें संसाधन लगाकर तत्काल कार्य को गतिमान करते हुए शत प्रतिशत कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से हर हाल में 30 जून 2025 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के कडे निर्देश संबंधित अनुबंधित एजेंसी हील ब्रो मेटेलिक प्रा.लि. के प्रतिनिधि को दिये। आयुक्त ने चंदनीडीह एसटीपी का प्रत्यक्ष अवलोकन कर एसटीपी के कार्य से संबंधित प्रक्रियाओं एवं प्रणालियों को देखा एवं इसकी समीक्षा की । आयुक्त ने एसटीपी चंदनीडीह की कार्य योजना को लेकर स्थल पर संतोष व्यक्त किया।