Join us?

छत्तीसगढ़
Trending

बोरियाखुर्द दशहरा उत्सव को आकर्षक एवं भव्य बनाने समिति की बैठक

रायपुर। रायपुर के बोरियाखुर्द में विगत दो वर्षों से आयोजित होने वाले सार्वजनिक दशहरा उत्सव के तृतीय वर्ष को आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिये गुरुवार को दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक गुरुवार को रायपुर के बोरियाखुर्द, शाश्वत नगर स्थित राम दरबार हॉल में क्षेत्र के समाजसेवी गजेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए निर्णय लिया कि 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा के दिन सुबह बच्चों एवं युवाओं के लिए पतंग उत्सव दोपहर को स्थानिय युवाओं एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, संध्या में भगवान रामचंद्र एवं माता सीता जी की आरती पूजन दीप प्रज्जवलन, भव्य राम लीला का मंचन एवं रात्रि में विशाल रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ पुतला का दहन, रोमांचकारी आतिशबाजी, छत्तीसगढ के प्रसिद्ध “अंजोर लोक कला मंच”, गरिमा-स्वर्णा दिवाकर एंड ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र तिवारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष लच्छुराम निषाद ने बताया कि दशहरा पर्व जहां एक ओर असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनाये जाने वाला पर्व है वहीं दूसरी ओर यह सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता एवं आदर्शों की स्थापना के लिये जन आस्था का भी आधार है। बोरियाखुर्द में होने वाला यह पूरा आयोजन ग्रामवासी बोरियाखुर्द एवं आसपास के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों के सहयोग से सम्पन्न होता हैं। बैठक में  सचिव रुद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष रमेश कुमार नंदे, दूजराम साहू, कोषाध्यक्ष कोमल साहू, सहसचिव रोशन लाल साहू, एन के शुक्ला,मनहरण साहू समाज सेवक, लेखराम साहू, मोहित सेन, चंद्रशेखर साहू, राजू देवांगन, डी.पी पटेल जी, अनंत कुमार, संदीप साहू, कमल नारायण साहू, नरेश साहू, सुरेंद्र सिन्हा,  कृष्ण कुमार, मनोज साहू, फलेश्वर साहू और अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button