
छत्तीसगढ़
Trending
निगम जोन 7 ने भारत माता चैक से कबीर चैक तक कार्यवाही कर 42 ठेले हटाये, 12 जप्त किये
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विष्वदीप के आदेषानुसार और जोन 7 जोन कमिष्नर रमाकांत साहू के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 7 नगर निवेष विभाग ने आज जोन के तहत भारत माता चैक से कबीर चैक तक अभियान पूर्वक कार्यवाही की एवं 42 ठेले हटाये, 12 ठेले जप्त किये गये।
