
अमलीडीह और बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोजर, 7 एकड़ जमीन को तत्काल जेसीबी मशीन से काटकर लगायी कारगर रोक
रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह में लगभग 4 एकड़ और बोरियाखुर्द में लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी.
अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ताओं द्वारा वहाँ अवैध मार्ग का निर्माण कर दिया गया था, जिसे सम्बंधित स्थल पर पहुंचकर नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग सहायक अभियंता श्री योगेश यदु, श्री सुशील अहीर और उप अभियंता श्री अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में जेसीबी मशीन की सहायता से जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के निर्देश पर अभियानपूर्वक काटकर वहाँ आवागमन को अवरुद्ध करने की कार्यवाही की गयी. जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा नियमानुसार रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर सम्बंधित निजी भूमियों के बारे में शीघ्र जानकारी देने कहा गया है. जानकारी मिलते ही सम्बंधित अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप करने सम्बंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.











