
पार्षद आशु चंद्रवंशी ने उपायुक्त एवं जोन कमिश्नर सहित डीडी नगर क्षेत्र का किया निरीक्षण
डीडी नगर सेक्टर 4 में खुले सीवरेज टैंक के चेम्बर की रिपेयरिंग एवं नल हेतु खोदे गये 2-3 गड्ढो को तत्काल ढकने के निर्देश, बंजारी नगर नाला की पोकलेन से सफाई करवाने के निर्देश

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 5 के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद आषु चंद्रवंशी ने उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा एवं जोन 5 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित डीडी नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद की मांग पर उपायुक्त एवं जोन कमिश्नर ने उप अभियंता टिकेन्द्र चंद्राकर को डीडी नगर सेक्टर 4 मे सीवरेज टैंक खुला होने के कारण चेंबर रिपेयरिंग एवं नल के लिए खोदे गए 2-3 स्थानों पर गड्ढे को तत्काल ढकने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बंजारी नगर नाला को पोकलेन लगाकर सफाई के लिए जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा एवं स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू को निर्देशित किया ।