Crime news : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार
Crime news : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार
रायगढ़।साइबर सेल और पुलिस की टीम ने शहर में दो और युवकों को दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है. अब एक बार फिर साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ढिमरापुर चौक पर 2 युवकों को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा है. साथ ही एक आरोपी के पास से 15,000 रुपये नकद और करीब 42,000 रुपये का मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी के पास 20,000 रुपये नकद और करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का मोबाइल जब्त किया गया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये दोनों आरोपी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा पर पैसा लगाते पकड़े गए हैं. आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक भी मिला है. दोनों आरोपियों पर कोतवाली थाना में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे कुल 2 लाख 7 हजार रुपये भी जब्त की है. बता दें कि रविवार को शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था.

