रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर 4 प्रकरण दर्ज किया गया। कुल 51 पेटी 30 नग अवैध देशी मदिरा जप्त किया गया। जिसकी कीमत 2,72,580/-रूपये है। दो दुपहिया वाहन भी बरामद की गई है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) एवं 59 (क) आबकारी एक्ट गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायालय से रिमांड पर लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रकरण एक में आरोपी प्रह्लाद से 42 पेटी देशी मसाला मदिरा 362.88 लीटर बरामद किया गया। प्रकरण दो में आरोपी- अभिषेक गिलहरे, जप्त मदिरा 2 पेटी 96 पाव देशी मसाला मदिरा 17.28 लीटर के साथ एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया। प्रकरण तीन में आरोपी कमलेश्वर धृतलहरे से 7 पेटी अवैध मदिरा और प्रकरण चार में आरोपी ओम प्रकाश पटेल से 30 पाव देशी मदिरा मसाला के साथ एक दुपहिया वाहन बरामद किया गया।

