
पुलिस में नौकरी लगाने के नाम से 3 लाख 50 हजार की ठगी,अपराध दर्ज
रायपुर – दुर्ग जिले पुलिस दुर्ग जिले में पुलिस भर्ती के नाम पर बड़ी ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक परिवार से 3 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर लिया गया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़ित ग्राम डूडेंरा,थाना उतई क्षेत्र का निवासी है। वर्ष 2012 में जिला बलौदाबाजार में निकली पुलिस भर्ती के दौरान उसकी पहचान मोरिद निवासी शोभाराम साहू से हुई। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए बेटे को आरक्षक पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके बदले 3.50 लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने 8 जून 2012 को पूरी रकम आरोपी को सौंप दी।आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए इकरारनामा भी कराया और बाद में स्टाम्प पेपर पर रकम लौटाने का लिखित आश्वासन दिया, लेकिन तय तारीखें बीत जाने के बावजूद एक रुपया भी वापस नहीं किया। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर उसे धमकाया गया और मामला दबाने की कोशिश की गई। आरोपी का भाई उतई थाने में पदस्थ होने से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।आर्थिक संकट के चलते परिवार की हालत खराब हो गई, यहां तक कि बेटी की शादी भी टल गई। अंततः पीड़ित ने एसपी दुर्ग से शिकायत की, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
