
CRIME : रिश्ते शर्मसार: समलैंगिक संबंध से मना करने पर बुआ ने ली भतीजी की जान
बिहार (मुंगेर)। बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतलूपूर पंचायत के वार्ड संख्या-10 से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 26 वर्षीय महिला काजल पर अपनी ही 16 साल की नाबालिग भतीजी रचना की गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है;
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मृतका रचना 10वीं कक्षा की छात्रा थी और उसका शव काजल के घर से बरामद हुआ, गले पर गहरे निशान मिलने के बाद प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि हुई;
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि काजल लंबे समय से रचना पर जबरन समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बना रही थी, लेकिन रचना के लगातार इनकार करने पर वह गुस्से में आ गई और इसी आवेश में उसने रचना की गला दबाकर हत्या कर दी; बताया जा रहा है कि काजल का व्यवहार पहले से ही संदिग्ध था और उस पर अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध रखने के आरोप लगाए गए हैं;
हत्या के बाद काजल ने कुछ लोगों को इस वारदात की जानकारी दी और मौके से फरार हो गई; सूचना मिलने पर डायल 112 के माध्यम से पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं आरोपी के घर से कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है;
सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि मामला गला घोंटकर हत्या का प्रतीत होता है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है, परिजनों का लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी, जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

