
सावन के आखिरी सोमवार को मंदिरों मे उमड़ी भक्तो की भीड़
रायपुर। आज सावन के आखिरी सोमवार को लेकर शहर के साथ-साथ आसपास के सभी शिवालयो में भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ी हुई थी बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए भक्त मंदिर पहुंचे हुए थे बोल बम के नारों से जहां मंदिर परिसर गूंज रहा था वही विभिन्न स्थानों पर आज बड़ी संख्या में भोग भंडारे का आयोजन भी किया गया था। आपको बता दे कि सावन का आज आखिरी सोमवार था कल से भादो लग जाएगा ऐसे में आखिरी सावन सोमवार होने की वजह से तड़के सुबह से ही शिवालयों में लोगों का तातां देखने को मिला बड़ी संख्या में भक्तजन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए शिवालय पहुंचने नजर आए राखी त्यौहार होने के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए शिवालय पहुंची आज विभिन्न स्थानों पर आखिरी सोमवार होने की वजह से भोग भंडारे का आयोजन किया गया था इसके साथ ही विभिन्न शिवालयो में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था।

मंदिरों में आज भगवान भोलेनाथ का अभिषेक जल,दूध दही, घी,शहद आदि से किया गया इसके साथ ही विशेष आरती भी की गई इह बार सावन के महीने में 5 सोमवार पड़े हैं सावन की शुरुआत ही सोमवार से हुई थी और सावन खत्म भी सोमवार को ही हो रहा है ऐसे में इस बार भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना सावन में सोमवार के दिन ही पूरी हुई है। मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना प्रत्येक सोमवार को शिवालयों में भक्तों द्वारा विशेष रूप से की जाती है। ऐसे में सावन की शुरुआत और सावन का अंत सोमवार को ही होना भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।