टेक-ऑटोमोबाइल

जोमैटो पर टिकट खरीद और बेच सकते हैं कस्टमर्स

नई दिल्ली। जोमैटो एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जो हजारों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। कंपनी ने हाल ही में अपने टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर एक नया Book Now Sell Anytime फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को सीधे जोमैटो ऐप के जरिए अपने खरीदे गए टिकट फिर से बेचने की सुविधा मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : 90s के सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ – Pratidinrajdhani.in

इस फीचर को जोमैटो ऐप पर 30 सितंबर को जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट  से शुरू किया जाएगा। फीचर की घोषणा कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्रियाँ – Pratidinrajdhani.in

क्या है Book Now Sell Anytime फीचर ?
Book Now Sell Anytime फीचर के साथ कंपनी का उद्देश्य है कि लोगों को आसानी से टिकट बुकिंग और जरूरत न होने पर सेलिंग में आसानी हो।इसे समझाते हुए कंपनी ने कहा कि पहले से टिकट बुक करते समय बहुत सी अज्ञात बातें होती हैं: क्या होगा अगर मैं देश से बाहर हूं? क्या होगा अगर मेरे दोस्त नहीं जा सकते? क्या होगा अगर मैं उस शादी के बारे में भूल गया जिसमें मुझे शामिल होना था? हम किसी भी इवेंट के लिए टिकट बुक करना जितना संभव हो सके उतना आसान बनाना चाहते हैं, बिना किसी और चीज की चिंता किए। यही कारण है कि हमने अपना खुद का ‘Book Now Sell Anytime’ फीचर बनाया है – जो पहला ऐसा ऐसा भारतीय टिकटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें ये सुविधा मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : आंजनेय विश्वविद्यालय में थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर

कैसे काम करता है नया फीचर?

  • अब सवाल उठता है कि ये फीचर काम कैसे करता है। इसकी मदद से कस्टमर्स अपने पसंदीदा इवेंट के लिए टिकट जोमैटो ऐप पर लाइव होते ही खरीद सकते हैं।
  • अगर किसी कारण ये इसे इस्तेमाल न कर सकें या उनके प्लान में कोई चेंज आ जाएं तो वे अपने टिकट को जोमैटो ऐप पर बेच सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपनी टिकट को उसी कीमत या उससे कम या उससे ज्यादा कीमत पर भी बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं। बता दें कि ये प्राइस अधिकतम 2 गुना हो सकता है।
  • जैसे ही कोई आपका टिकट खरीद लेता है तो आपके पास वाला टिकट कैंसिल कर दिया जाता है और टिकट खरीदने वाले के लिए नया टिकट जारी किया जाता है।
  • टिकट की पूरी कीमत आपके पसंदीदा भुगतान तरीके के जरिए आपके पास ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • कस्टमर्स हर कैटेगरी में 10 टिकट तक खरीद सकते हैं, जिन्हें बिक्री के लिए लिस्ट किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत पुल

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करें, इस गर्मी में जम्मू-कश्मीर का जादू देखें इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका Vivo Y39 5G: तेज़ स्पीड, दमदार बैटरी, शानदार स्टाइल