मनचाहे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे ग्राहक Updated Classic 350
मनचाहे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे ग्राहक Updated Classic 350
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी पॉपुलर क्लासिक 350 (Classic 350) बाइक का 2024 एडिशन लॉन्च किया है. इस बाइक में आपको कई नए अपडेट देखने को मिलेंगे, जिनमें इसके 7 नए कलर ऑप्शन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाले हैं. ये 5 अलग-अलग कैटेगरी में उपलब्ध होगी. इस नए एडिशन में कलर को 5 कैटेगरी में बांटा गया है. आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं.
ये खबर भी पढ़ें : साय कैबिनेट का फैसला : टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल बढ़ाने सहित यह हुआ फैसला
कंपनी ने फैक्ट्री से ही कई कस्टमाइज्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों को प्रदर्शित किया, जो अब इंडस्ट्री में पहली बार ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. रॉयल एनफील्ड फैक्ट्री कस्टम प्रोग्राम अभी नई क्लासिक 350 तक ही सीमित है, लेकिन भविष्य में इसे अन्य ब्रांड मॉडल तक बढ़ाया जा सकता है.
नई रॉयल एनफील्ड फैक्ट्री कस्टम प्रोग्राम आपको फैक्ट्री से ही अपनी क्लासिक 350 को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है. कस्टम बदलाव इसे शुरू से ही सड़क पर चलने लायक बना देंगे, जिससे ग्राहकों के लिए बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के सुशासन में किसान हुए खुशहाल
नई क्लासिक 350 का डिजाइन
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के धांसू लुक को बरकरार रखा है. इस बाइक पर बड़ा मडगार्ड लगाया गया है. कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को और बेहतर करने के लिए कुछ मॉडर्न फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में सभी जगह LED लाइट्स लगाई गई हैं. एडजस्टेबल लीवर भी इस बाइक में लगा है. इस बाइक में USB-C चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है.
4 Comments