Join us?

व्यापार
Trending

Gold PriceToday:सोना-चांदी में आई गिरावट

नई दिल्ली। । साल 2024 के तीसरे कारोबारी दिन सर्राफा बाजार से सोने और चांदी के खरीदारों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है। वर्ल्ड गोल्ड मार्केट के दबाव की वजह से आज घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट नजर आ रही है। कारोबारी सोना (24 कैरेट) आज चेन्नई के अलावा देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 64 हजार रुपये के स्तर से नीचे गिर कर बिक रहा है। इसी तरह सोना (22 कैरेट) में भी आज 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा चांदी की कीमत में भी करीब 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकता नजर आ रहा है।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशिया में भी मिलाजुला कारोबार

देश के अन्य राज्यों की तरह Karnataka, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरू, Hyderabad और Bhubaneswar में 24 कैरेट Gold आज 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट Gold आज 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में आज सोना 4.94 डॉलर की तेजी के साथ 2,064.46 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.01 डॉलर की मजबूती के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button