Join us?

व्यापार

महंगाई के बावजूद भारतीयों ने तीन महीने में खरीदे 75470 करोड़ के गोल्ड

महंगाई के बावजूद भारतीयों ने तीन महीने में खरीदे 75470 करोड़ के गोल्ड

कीमतों के ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद लोगों में सोने का आकर्षण बना हुआ है। यही वजह है कि देश में सोने की कुल मांग जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 136.6 टन पहुंच गई। कुल मांग में सोने के आभूषणों की खरीदारी और निवेश दोनों शामिल हैं। एक साल पहले की समान तिमाही में भारतीयों ने 126.3 टन सोना खरीदा था।

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को जारी वैश्विक रिपोर्ट ‘गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स’ में कहा, मूल्य के लिहाज से भारतीयों ने जनवरी-मार्च, 2024 में 75,470 करोड़ रुपये का सोना खरीदा। यह सालाना आधार पर 20 फीसदी ज्यादा है। मूल्य के लिहाज से इस बड़ी तेजी की वजह मात्रा में वृद्धि के साथ सोने की तिमाही औसत कीमतों में 11 फीसदी की बढ़त है। डब्ल्यूजीसी के भारत में क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन जैन ने कहा, भारत का निरंतर मजबूत वृहद आर्थिक माहौल सोने की खपत बढ़ाने में सहायक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button