खेल

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी के लगभग पांच साल बाद उनके अलग होने की अफवाहें हैं। दोनों के बीच अनबन की खबरों को हवा तब लगी जब इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया और दोनों ने अपने अकाउंट से तस्वीरें डिलीट की। इस बीच धनश्री वर्मा ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में चहल को खरी-खोटी सुनाई।

दरअसलस धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बिना किसी कारण बताए दोनों एक दूसरे को इशारों-इशारों में खरी-खोटी सुना रहे हैं। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी प्रतिष्ठा पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का जिक्र किया और यह स्पष्ट किया कि उनकी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें उन लोगों को सफाई देने की जरूरत नहीं जो कुछ समझे और जाने अफवाहें फैला रहे हैं।

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,

“पिछले कुछ दिन मेरे और मेरी फैमिली के लिए मुश्किल भरे रहे। आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया। नफरत फैलाने की कोशिश की गई। मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत की। मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं ताकत समझा जाए। सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है, लेकिन दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए। मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया। सच को सबूत की जरूरत नहीं होती।”

डांस सिखने गए थे चहल और धनश्री को देख हार बैठे दिल

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात डांस क्लास के जरिए हुई। दोनों ने डांस क्लास में एक-दूसरे को करीब से जाना और फिर डेटिंग शुरू कू। चहल ने बताया कि वह अपनी फैमिली को धनश्री के बारे में बताने गए तो वह उसके लिए तुरंत तैयार हो गए। धनश्री के परिवार वाले भी रिश्ते के लिए तैयार थे। दोनों का रोका लॉकडाउन में हुआ और 22 दिसंबर 2020 को इस कपल ने शादी रचाई।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा