RADA
छत्तीसगढ़
Trending

मोबाइल को लेकर तीन भाइयों के बीच विवाद, एक नाराज भाई ने लगाई फांसी

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कक्षा पांचवीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान माता-पिता धान की फसल काटने खेत गए हुए थे। सूचना पर पचपेड़ी पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची।  पूछताछ में पता चला कि तीन भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद होता था।

पुलिस को संदेह है कि मोबाइल की बात को लेकर छात्र ने घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि ग्राम जोंधरा निवासी संतोष केंवट के तीन पुत्र हैं। सबसे छोटा बेटा कबीर केंवट (11) कक्षा पांचवीं के छात्र था।

बुधवार की सुबह संतोष केवट और उसकी पत्नी अपने बच्चों को खाना खिलाकर तैयार कर स्कूल जाने की बात बोलकर खेत चले गए। बड़ा बेटा चंद्र प्रकाश अपने मझला भाई के साथ स्कूल चले गए और कबीर केंवट घर पर रुक गया। दोपहर 1.30 बजे चंद्र प्रकाश स्कूल से घर पहुंचा। तब दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए छोटे भाई कबीर को आवाज लगाई,  लेकिन दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद चंद्र प्रकाश ने खिड़की से झांककर देखा तब कबीर का शव फंदे पर लटकते मिला। फिर उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी।  कुछ समय बाद संतोष और उसकी पत्नी भी घर आ गई। पुलिस की टीम ने दरवाजा को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। शव को फंदे से उतारकर तलाशी ली।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत! आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है। आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत 2016 की फिल्म आज भी दे रही है टक्कर नई फिल्मों को