जिला स्तरीय आदिवासी समाज कर्मा महोत्सव 2024: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की विशेष उपस्थिति
भव्य आयोजन में आदिवासी संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश
सूरजपुर । आज स्टेडियम ग्राउंड, सिलौटा, परसावार, प्रतापपुर में जिला स्तरीय आदिवासी समाज कर्मा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें आदिवासी समुदाय के सदस्य एकत्रित हुए । कर्मा पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है, जो प्रकृति की पूजा और सामूहिकता का प्रतीक है । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय शामिल रहे ।
इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यक्रम में भाग लिया । उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को कर्मा त्योहार की भेंट दी और कर्मा देवता की पूजा की। मंत्री ने इस पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह हमारे समर्पण और एकता का प्रतीक है ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रकृति की रक्षा और सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। आदिवासी समाज का प्रकृति के प्रति गहरा प्रेम हमें एकजुट करता है, और सामूहिक प्रयास से हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ लागू कर रही है, जो विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं । इस महोत्सव ने सभी को एकजुट होने और अपनी संस्कृति को संजोने का संकल्प दिलाया । आइए, हम सभी मिलकर अपने पर्यावरण और संस्कृति की रक्षा करें । इस दौरान मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े जी एवं प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते जी उपस्थित रही ।