छत्तीसगढ़

रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर्स एसोसिएशन का दिवाली मिलन समारोह संपन्न

रायपुर। रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिवर्ष होने वाला पारिवारिक दिवाली मिलन समारोह बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ विभिन्न संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ परस्पर पारिवारिक मिलन के साथ राजधानी के होटल में संपन्न हुआ !

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल

संस्था के सभी सदस्यों के परिवारजनों को जिसमें खासकर महिलाओं व बच्चों को हर साल इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार रहता है , सभी लोगो के लिये विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम एवं गेम्स किए गए , एंकर , सिंगर व संगीत के साथ आयोजित ये कार्यक्रम लोगो को हमेशा याद करने वाला बन गया !

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर

विभिन्न ऑटो पार्ट्स की कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया , मुख्य बैनर व स्टाल स्विस कंपनी का रहा कंपनी के जनरल मैनेजर सेल्स एवं मार्केटिंग मनोज उनियाल की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं स्विस टेक कंपनी के चेयरमैन चसविंदर सिंग एवं डायरेक्टर रमनदीप सिंग ने अपनी दिवाली की शुभकामनाएँ एसोसिएशन को दी , कंपनी के तरफ़ से एसोसिएशन के सदस्यों को कई गिफ्ट्स भी दिये गये ।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्रीकन्हैया महतो एवं उपाध्यक्ष राजेश उप्पल जी ने किया । इस कार्यक्रम में महासचिव गौरव मंधानी , गोपाल नागपुरे ,उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, टीकम होतवानी , श्रीअनूप अग्रवाल, सजन अग्रवाल , अनिल गर्ग , लच्छु आहूजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर अपनी सेवा देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक गौरव मंधानी ने दी ।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा