RADA
और जीवनशैलीलाइफ स्टाइलसेहत

क्या पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से बढ़ता है UTI का खतरा ?

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) आजकल एक बहुत आम स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है।

वेब-डेस्क :- यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) आजकल एक बहुत आम स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। ये मूत्रमार्ग को प्रभावित करता है। महिलाओं में यूटीआई की दिक्कत अधिक देखी जाती रही है, हालांकि कुछ पुरुष भी इसका शिकार हो सकते हैं।
यूटीआई तब होता है जब बैक्टीरिया मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्र पथ में प्रवेश कर जाते हैं और वहां बढ़ना शुरू कर देते हैं। एस्चेरिचिया कोलाई नामक बैक्टीरिया को इस संक्रामक रोग का प्रमुख कारण माना जाता रहा है। पुरुषों में यूटीआई के मामले आमतौर पर यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के कारण होते हैं।
विशेषज्ञ यूटीआई संक्रमण के लिए हाइजीन की कमी, पानी कम पीने, लंबे समय तक पेशाब रोकने और असुरक्षित तरीके के यौन संबंधों को प्रमुख कारण माना जाता रहा है। आमतौर पर महिलाओं में यूटीआई की समस्या को गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से जोड़कर देखा जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्या वास्तव में गंदे या सार्वजनिक शौचलयों के इस्तेमाल से यूटीआई होने का खतरा अधिक होता है, आइए डॉक्टर से समझते हैं।

महिलाओं में खतरा अधिक
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, महिलाओं में यह संक्रमण ज्यादा देखा जाता है क्योंकि उनकी मूत्र नली छोटी होती है और बैक्टीरिया आसानी से ब्लैडर तक पहुंच सकते हैं। यूटीआई पुरुषों की तुलना में महिलाओं में चार गुना अधिक आम है। अगर आपको पहले से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे डायबिटीज, किडनी की बीमारी हो या फिर आप कम पानी पीते हैं तो ये स्थितियां जोखिमों को और भी बढ़ाने वाली हो सकती हैं।

दिवाली की रोशनी हर घर पहुंचाने की सिंधी काउंसिल की पहल – Pratidin Rajdhani

आइए अब समझते हैं कि सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल से यूटीआई का कितना जोखिम रहता है?

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
दिल्ली स्थित एक अस्पताल में यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत जैन कहते हैं, ये सवाल हमारे सामने अक्सर आ जाता है कि क्या पब्लिक टॉयलेट के इस्तेमाल के कारण यूटीआई होता है? डॉ कहते हैं, ये यूटीआई को लेकर फैला सबसे बड़ा मिथ है। अगर कोई टॉयलेट या सीट बहुत गंदी है तो इससे कई प्रकार के संक्रमण का खतरा हो सकता है, पर इसके अलावा सामान्य टॉयलेट के इस्तेमाल से यूटीआई नहीं होता।
डॉक्टर कहते हैं, जिन लोगों को बार-बार यूटीआई की समस्या हो रही है, अगर आप कहीं जा रहे हैं और वहां टॉयलेट के इस्तेमाल के बाद यूटीआई हो रही है तो इसके कारणों को समझना जरूरी है। ये आपकी कमजोर इम्युनिटी के कारण होने वाली समस्या हो सकती है।
बार-बार या लंबे समय तक यूटीआई रहना किडनी के लिए समस्याएं बढ़ा सकती है इसलिए समय रहते डॉक्टर की सलाह लें और बीमारी के असली कारणों का निदान और इलाज कराएं।

यूटीआई के कारण हार्ट अटैक का भी खतरा
यूटीआई और इसके कारण होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर फिनलैंड और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक हालिया अध्ययन में बताया कि यूटीआई संक्रमण से हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है। इससे पहले जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में साल 2018 में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में भी शोधकर्ताओं ने निमोनिया और यूटीआई जैसे वायरल संक्रमणों और हृदय रोगों के बीच एक मजबूत संबंध पाया था।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper – Pratidin Rajdhani – प्रतिदिन राजधानी

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका