
रायपुर । रायपुर शहर छत्तीसगढ़ की राजधानी होने के साथ-साथ 10 लाख जनसंख्या से अधिक जनसंख्या वाले शहरो में शामिल है। रायपुर शहर का विस्तार 70 वार्डो में तथा 178 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल में फैला है।

वर्तमान में रायपुर शहर की जनसंख्या लगभग 14,67,370 है। जिसमें आवासीय यूनिट 3,23,227 तथा व्यासायिक यूनिट 13,900 इस प्रकार कुल यूनिट 3,37.127 है। जनसंख्या का और उत्पन्न होने वाले कचरे की मात्रा का आपस में सीधा संबंध होता है। इसलिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन हेतु पीपीपी मोड पर डीबीएफओटी के आधार पर संस्था मेसर्स डेल्ही एम.एस. डब्ल्यू सॉल्यूशन लिमिटेड से दिनांक 22.02.2018 को अनुबंध कारित किया जाकर अनुबंध अनुसार संस्था द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य, सेकंड्री कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन कार्य तथा एकत्रित कूडे के प्रोसेसिंग एवं डिस्पोजल का सम्पूर्ण कार्य सकरी स्थित प्लांट में किया जा रहा है।
ग्राम सकरी स्थित 27.045 हेक्टेयर भूमि नगर पालिक निगम द्वारा छत्तीसगढ का सबसे बड़ा अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निपटान संयत्र 1200 एमटी क्षमता स्थापित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन के कूडे का प्रसंस्करण एवं निपटान किया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में उक्त कार्य की सतत माॅनिटरिंग प्रतिदिन की जा रही है। प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार कार्य की सतत माॅनिटरिंग स्वच्छ भारत मिषन शाखा के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान एवं सहायक अभियंता योगेश कडु द्वारा की जा रही है।