डाॅ. सौम्या अग्रवाल ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी सफाई मित्रों को देकर लाभ लेने का आव्हान किया
रायपुर । आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7 स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिषन शाखा के सहयोग से जोन कार्यालय में एक संक्षिप्त आयोजन रखकर जोन के सफाई मित्र कर्मचारियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभदायी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई ताकि सफाई मित्र कर्मचारीगण इन शासकीय योजनाओं का पूर्ण वांछित लाभ उठा सके।
जोन 7 कार्यालय पहुंचकर एनआईटी की डाॅ. सौम्या अग्रवाल ने जोन 7 कार्यालय के सफाई मित्र कर्मचारियों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, मिषन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अमृत मिषन योजना आदि केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभदायी योजनाओं की जानकारी सफाई मित्रों को दी एवं उसका पूर्ण वांछित लाभ लेने का आव्हान किया । इस दौरान जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू की उपस्थिति रही। सभी उपस्थितजनों को स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिलवायी गयी ।