Join us?

छत्तीसगढ़

भारी बारिश के चलते बीजापुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में

भारी बारिश के चलते बीजापुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में

बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक के कई इलाकों में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं। नेशनल हाइवे 163 तारलागुडा और नेशनल हाइवे 63 महाराष्ट्र का सड़क संपर्क छत्तीसगढ़ से टूट गया है। बाढ़ कि वज़ह से दोनों हाइवे में 4 फ़ीट तक पानी चढ़ गया है। आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है। इधर भोपालपटनम ब्लॉक के देपला, मेटलाचेरू, दुधेडा, तारुड, भद्रकाली, तारलागुडा, अन्नारम सहित दर्जन भर से अधिक गांव बाढ़ कि चपेट मे है।

एक तरफ रामपुरम तो दूसरी तरफ टेकूलगुडम के पास पानी चढ़ने से कई गांव पानी प्रभावित हो गए है। तिमेड स्थित इंद्रावती नदी का जल स्तर कल रात से लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार की सुबह कि स्तिथि में इन्द्रावती नदी का जलस्तर 12 मीटर तक बढ़ चूका है। जबकि 13 मीटर बाढ़ आने का पहला वार्निंग लेवल है।बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने की स्थिति में इंद्रावती का जल स्तर और ज्यादा बढ़ने कि संभवना है। क्योंकि महारष्ट्र मे गोदावरी का जल स्तर भी बढ़ रहा हैं। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम से लगे सोमनपल्ली नाले के पास बाढ़ का पानी रोड पार आ चूका है। शुक्रवार सुबह से बाढ़ का पानी सोमनपल्ली नाले मे तेजी से बढ़ रहा हैं। जिससे इस मार्ग पर  रास्ता पूरी तरह से बंद होकर छत्तीशगढ़ से महाराष्ट्र का सड़क संपर्क कट गया है।

 

चिंतावागु नदी में डूबने से मौत एक ग्रामीण की मौत
बीजापुर में इन दिनों जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश की वजह से चिंतावागु नदी भी उफान पर है। इसी नदी में गुरुवार को एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई। मद्देड़ थाना से मिली जानकारी के अनुसार मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंगमपल्ली के आश्रित गाँव रायगुडा निवासी रमेश कुरसम(42) अपने गाँव रायगुडा से बर्तन के सहारे चिंतावागु नदी को पार अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए पेगड़ापल्ली जा रहा था तभी उसका संतुलन बिगड गया और  नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है। तहसीलदार भोपालपट्टनम सूर्याकांत धरत ने बताया पीएम रिपोर्ट में डूबने से मृत्यु की पुष्टि होती है तो आरबीसी  6-4 के तहत सहायता राशि दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button