
छत्तीसगढ़
Trending
ईस्ट कोस्ट रेलवे में एनआई कार्य के कारण विशाखापत्तनम – रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन 01 जून को रद्द रहेगी
रायपुर – 27 मई 2025: ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल में नेल्लीमारला-गारिविडी और विजयनगरम यार्ड के बीच ऑटो-सेक्शन के कमीशनिंग के एनआई कार्य के दौरान कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित रद्द रहने वाली कोचिंग ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेनों का रद्दीकरण
(1) 58528 विशाखापत्तनम – रायपुर पैसेंजर 01.06.2025 को रद्द रहेगी।
(2) 58527 रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर 01.06.2025 को रद्द रहेगी।