देश-विदेश

फिलीपींस में तड़के 6.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके

फिलीपींस में तड़के 6.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके

दक्षिणी फिलीपींस में शनिवार तड़के 6.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। स्थानीय भूकंप विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि फिलीपींस में नियमित रूप से भूकंप आते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Importance of water to our health – Local News 11

वायनाड में भूस्खलन पर भूटान के पीएम ने संवेदना व्यक्त की
केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन की घटनाओं पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे ने भारत के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही से मैं बहुत दुखी हूं।

ये खबर भी पढ़ें : कोरियाई वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम-2’, जानिए कब रिलीज होगी यह  वेब सीरीज

मेरी प्रार्थना और संवेदना पीड़ितों और उनके परिवारवालों के साथ है। भूटान के पीएम के अलावा अन्य नेताओं ने भी वायनाड भूस्खलन पर दुख जताया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने भी भारत के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत में ईरान के राजदूत ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। बता दें कि वायनाड में हुए भूस्खलन के कारण अबतक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 96 पुरुष, 85 महिलाएं और 29 बच्चे शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : कारखानों से बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण

विदेश मंत्री जयशंकर ने मिस्र के समकक्ष से की फोन पर बात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने मिस्र के समकक्ष से फोन पर बात की। जयशंकर ने एक्स पर लिखा, मिस्र के नए विदेश मंत्री बद्र अब्देलट्टी से बात करके खुशी हुई। मैंने कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।

ये खबर भी पढ़ें : दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल

ये खबर भी पढ़ें : Assam Flood: असम में बाढ़ के कारण पीड़ितों को हो रही परेशानी

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च “कम लागत, बड़ा मुनाफा! इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई हीटवेव से बचाव के ये जरूरी टिप्स जब पतियों की बेवफाई पर टूटी चुप्पी, इन एक्ट्रेसेस ने खोले राज़