
चंडीगढ़ । बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से साढ़े आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। यह जानकारी आज सुबह बीएसएफ प्रवक्ता ने दी।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
प्रवक्ता के अनुसार, जवानों ने अमृतसर के गांव बल्लरवाल में सर्च के दौरान एक बड़ा पीले रंग का पैकेट बरामद किया। इसके अंदर 15 छोटे पैकेट थे। इनमें हेरोइन थी।
ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani
हेरोइन की कुल वजन 8.560 ग्राम है। यह पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराया था। बीएसएफ ने हेरोइन को जांच के लिए लैब भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani