
चंडीगढ़ । पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ओर से वोटरों को धमकाने की शिकायत पर कार्रवाई न होने के मामले में निर्वाचन आयोग ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह को हटा दिया है। मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
निर्वाचन आयोग ने पंजाब सरकार को तीन अधिकारियों के नाम का पैनल बनाकर भेजने के लिए कहा है। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिखकर कुरूक्षेत्र जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी नजर रखने का अनुरोध किया है। साथ ही जेल में उसके आसपास के एरिया की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है, ताकि उसके पास से डिवाइस आदि के बारे में पता चल सके। इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

