जगदलपुर । जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ग्रेहाउंड्स जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सली फायरिंग करने लगे। ऐसे में जवानों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव मिले हैं। एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में बड़े नक्सली भी मारे गए हैं। ग्रेहाउंड्स फोर्स मौके पर ही मौजूद है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इसमें कुरसम मंगू उर्फ बदरू (तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर), मधु (डिविजनल कमेटी मेंबर), मुचाकी देवल (एरिया कमेटी मेंबर), जयसिंग पार्टी सदस्य, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल है, हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रदेश में इस साल 207 से अधिकर नक्सली मारे गए हैं।