Join us?

खेल

ENG vs SL: इंग्‍लैंड ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 190 रन से हराया

नई दिल्‍ली। लंदन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 190 रन से हराया। इसके साथ ही इंग्‍लैंड ने टेस्‍ट सीरीज भी अपने नाम की। 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच इंग्‍लैंड ने 5 विकेट से जीता था। पहली पारी में इंग्लि‍श टीम 427 रन पर सिमट गई थी। श्रीलंका टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम दूसरी पारी में 292 रन पर ढेर हो गई। शानदार गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी करने वाले गस एटकिंसन को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जो रूट ने लगाया शतक

  • इंग्‍लैंड की पहली पारी में जो रूट ने 206 गेंदों पर 143 रन बनाए। उनके गस एटकिंसन ने 115 गेंदों पर 118 रन बनाए।
  • बेन डकेट ने 40 और हैरी ब्रूक ने 33 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने 5 विकेट चटकाए।
  • मिलन रथनायके और लाहिरु कुमारा ने 2-2 विकेट झटके। प्रभात जयसूर्या को 1 सफलता मिली।
  • कामिंदु मेंडिस को छोड़कर श्रीलंका की पहली पारी में किसी भी बल्‍लेबाज ने रन नहीं बनाए। उन्‍होंने 120 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली।
  • इंग्‍लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ऑली स्टोन और मैथ्यू पॉट्स ने 2-2 शिकार किए।

गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट

दूसरी पारी में जो रूट के अलावा किसी भी इंग्लिश बल्‍लेबाज का बल्‍ला नहीं चला। पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगाई। उन्‍होंने 121 गेंदों पर 103 रन बनाए। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 37 और बेन डकेट ने 24 रन की पारी खेली।श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो-लाहिरु कुमारा ने 3-3 और मिलन रथनायके-प्रभात जयसूर्या ने 2-2 शिकार किए। श्रीलंका की दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने ने 55, दिनेश चांडीमल ने 58 और कप्‍तान धनंजय डी सिल्वा ने 50 रन बनाए। गस एटकिंसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button